उत्तराखंड:यहां पॉक्सो एक्ट का आरोपी महज 24 घंटे के भीतर थाना कपकोट पुलिस की गिरफ्त में।

Ad
ख़बर शेयर करें


दिनांकः 04.05.2022 को वादी के द्वारा थाना कपकोट में प्रार्थना पत्र बाबत उसकी नावालिंग पोती के साथ गणेश राम पुत्र घनश्याम राम उर्फ धन राम निवासी बघर थाना कपकोट के द्वारा नाजायज सम्बन्ध (बलात्कार) किये जाने सम्बन्धी दाखिल की इस सूचना पर थाना हाजा में तत्काल FIR NO- 45/2022 धारा – 376(2)(I)/506 IPC व 5(J)II/6 पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया। विवेचना उच्चाधीगणों के महिला उ0नि0वंदना चौहान के सुपुर्द की गई, विवेचक द्वारा वादी व पीडिता के बयान दर्ज कर तत्काल नाबालिंग पीडिता का मेडीकल परीक्षण कराया गया।
उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, जिला बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम ने अथक प्रयासों व सुरागरसी/पतारसी के उपरान्त उक्त अभियुक्त को महज 24 घण्टे के भीतर दिनांक:05.05.22 को कपकोट पुलिस द्वारा ग्राम बघर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया ।

आरोपी का विवरण
गणेश राम पुत्र धन राम, ग्राम बघर, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर

पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 वन्दना चौहान थाना कपकोट।
2- आरक्षी 69ना0पु0 वसंत लाल

Ad Ad
Ad