उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन 27 मार्च से 10 अप्रैल के बीच होगा
रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने को है। अब बोर्ड कार्यालय उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन कार्य की तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में 19 मार्च को बोर्ड कार्यालय में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 27 मार्च से 10 अप्रैल तक मूल्याकंन कार्य किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए 3500 से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।