उत्तराखंडः यहां घरवाले मानते रहे दुल्हन को लेकिन प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी , कर दिया हंगामा

ख़बर शेयर करें

देहरादून:प्रदेश में इन दिनों एक के बाद एक ऐसी खबरें प्रकाश में आ रही हैं। कभी दुल्हन शादी करने से इंकार कर देती है तो कभी दूल्हा प्रेमिका के साथ फरार हो जाता है। अब खबर राजधानी से है। जहां शादी के एक माह बाद दुल्हन अपने प्रेमी के संग जाने की जिद करने लगी। बेचारा पति शादी करके फंस गया। पति ने इसकी सूचना परिजनों और उसके मायके वालों को दी। दोनों पक्षों ने दुल्हन को खूब समझाया लेकिन दुल्हन थी कि टस से मस नहीं हुई। फिर क्या था पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा। थाने में भी दुल्हन ने यही हंगामा काटा लेकन पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे ससुराल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी पिछले माह हुई लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता ने पति के साथ रहने से साफ मना कर दिया। नवविवाहिता बोली कि उसक प्रेमी है वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है, अब वह प्रेमी के संग ही रहेंगी। ये शादी उसके घरवालों ने जबरदस्ती की है। ससुराल वालों ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन नवविवाहिता ने किसी की नहीं सुनीं। थक-हारकर ससुराल वालों ने मायके वालों को उनके बेटी के पूरे मामले की सूचना दी।उधर सूचना मिलते ही मंगलवार को मायके वाले अपनी बेटी को मनाने उसके ससुराल पहुंचेे। उन्होंने बेटी को खूब समझाया लेकिन बेटी थी कि कुछ समझने का नाम नहीं ले रही थी, केवल प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। उन्होंने कहा कि कुछ वह मायके में रह ले, लेकिन नवविवाहिता का कहना था कि मायके वाले उसे जान से मार देंगे। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया, लेकिन युवती नहीं मानी और थाने में काफी देर तक हंगामा कर दिया। काफी प्रयासों के बाद नवविवाहिता को ससुराल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big News) यहां कार दुर्घटना में एक की मौत एक गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *