उत्तराखंड: यहां चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी भूमि में बने 12 तबेलों को किया ध्वस्त

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन इन दिनों अभियान चला रहा है इसी के तहत आज जिला प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से सरकारी भूमि पर बनाए गए भैंस के तमिलों पर बुलडोजर चलाया है। बुलडोजर चलते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। लाइन नंबर 12 स्थित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर भैंसों के लिए बनाए गए 12 तबेलों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है ।सूचना मिली थी कि सरकारी भूमि को कब्जा कर भैंसों का तबेला बनाया गया है प्रशासनिक टीम मय फोर्स तुरंत अतिक्रमण ध्वस्त करने मौके पर पहुंच तोड़ने की कार्रवाई की है जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के हौंसले पस्त नजर आ रहे हैं। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि सार्वजनिक भूमि को संवारने का कार्य किया जाएगा जिससे यह आम जनता के किसी काम आ सके। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सार्वजनिक भूमि पर लंबे से भैंसे पाले जाने का मामले सामने आया, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कच्चे-पक्के भवन को तोड़ भूमि को खाली करवा गया है। सार्वजनिक भूमि को संवारने का कार्य किया जाएगा जिससे यह आम जनता के किसी काम आ सके।नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा है कि शहर में जहां कहीं सरकारी भूमि पर कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं उनके अतिक्रमण ध्वस्त कर भूमि कब्जे में लेने की कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि जिन लोगों ने भी सरकारी भूमि पर कब्जा किया है उसको तुरंत खाली कर दे नहीं तो जिला प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: G-20 की महत्वपूर्ण बैठकों में से एक विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित इस बैठक की मेजबानी उत्तराखंड को मिलना गौरव की बात है- चंदन राम दास कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments