उत्तराखंड: यहां मित्र पुलिस का सराहनीय कार्य,अज्ञात व्यक्ति के लिए हुई वरदान साबित हुवे मित्र पुलिस के ये जवान ” देखिए विडियो

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार: चल रहे काँवड़ मेला वर्ष 2023 के दौरान आज दिनांक 09/07/2023 को सिंह द्वार, शिवमूर्ति चौक, ज्वालापुर , हरिद्वार में तैनात काँवड़ मेला ड्यूटी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति विगत जोकि लंबे समय से सिंह द्वार के पास बने नए पुल के किनारे खुले आसमान के नीचे पूर्ण रूप से जीर्ण – क्षीर्ण रजाई और एक गद्दे के अंदर अपने मल-मूत्र में पड़ा हुआ था , जो शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार था, जिसकी स्थिति अत्यंत दयनीय थी, जिसकी हालत को देख मित्र पुलिस के ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों द्वारा 108 के माध्यम से जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया। नाम पता अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर वहां पर निवास करने वाले लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति बिगत 8 माह से उस रजाई – गद्दे से बाहर नहीं निकला, जब कभी भी उसे भूख लगती तो वह रजाई से अपना सिर बाहर निकाल कर हाथ से इसारे करता फिर रजाई गद्दे के अंदर चले जाता था। जिस व्यक्ति को आज तक किसी ने हाथ तक नहीं लगाया उस व्यक्ति की मदद कर अत्यंत सराहनीय व मानवीय कार्य करने पर आम जनता व दुकानदारों द्वारा अपार हर्ष जताते हुए उत्तराखंड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर आभार प्रकट किया गया है ।
टीम विवरण:-
1- अ0उ0नि0 संतोष नेगी, देहरादून।
2- हे0का0 सुभाष कुमार, ऊ0सि0न0
3- कानि0 शिवशंकर जोशी, चंपावत।
4- कानि0 मोहन जुकरिया, चंपावत।
5- रिक्रूट कानि0 दीपक।
6- शिवा, निवासी नाथनगर, हरिद्वार।
7- सूरज , निवासी भगतसिंह चौक।
8- श्रीमती सविता यादव, ट्रैफिक मित्र
हरिद्वार।

Ad Ad