उत्तराखंड- यहां सब्जियों के दामो में गिरावट दर्ज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- एक ओर शादियों का सीजन जारी है इस सीजन में अब लगातार शब्जियों की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है सीजन में हल्द्वानी मंडी में आसपास के इलाकों से सब्जियों की आवक बढ़ने के कारण सब्जियां काफी सस्ती हुई है।यहीं से पूरे कुमाऊं में अधिकतर सब्जियों की सप्लाई भी होती है वहीं मौसमी सब्जियों में काफी गिरावट दर्ज की है, मटर 70 तो धनिया के दाम ₹40 प्रति किलो तक कम हो गए हैं। इसके अलावा सलाद के रूप में प्रयोग होने वाली सब्जियां भी काफी कम हुई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सब्जियों में काफी गिरावट हुई है। आढ़तियों व व्यापारियों के अनुसार यह मौसम सब्जियों के लिए अनुकूल है पिछली बार तक कोहरे के कारण सब्जियां खराब हो गई थी इस बार उत्तर प्रदेश और कुमाऊं के आसपास के इलाकों से हल्द्वानी मंडी में सब्जी की आवक ज्यादा है। लिहाजा उत्पादन अच्छा होने के चलते सब्जियों के दामों में भारी कमी हुई है।

सब्जी अब पहले

शिमला मिर्च 20 से 22 45 से 50

मटर 45 से 50 100 से 120
पालक 8 से 10 20 से 25

बैंगन 10 से 15 20 से 22

बीन्स 30 से 35 60 से 70

लौकी 8 से 10 20 से 25

फूल गोभी 15 से 20 25 से 30

बंद गोभी 8 से 10 20 से 25

गाजर 25 से 30 35 से 40

धनिया 50 से 60 90 से 100