उत्तराखंड:यहां जिला निर्वाचन अधिकारी और SP अचानक पहुंचे स्ट्रांग रूम,किया निरीक्षण और दिए ये निर्देश
बागेश्वर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव अचानक पहुंचे डिग्री कॉलेज स्टॉग रूम। उन्होंने स्टॉग रूम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा स्टोरेज रूम का निरीक्षण कर स्टोरेज डाटा की जानकारी ली व तिथिवार रिकार्डिंग स्टोरेज डाटा का किया परीक्षण।
उन्होंने तैनात मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी प्रत्याशी अथवा उनके नामित अभिकर्ता स्टॉग रूम के सीसीटीवी पिक्चर का निरीक्षण करने आ रहे उन्हें निरीक्षण कराया जाय तथा निरीक्षण पंजिका में उनके अनिवार्य रूप से तिथि व समय के साथ हस्ताक्षर कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकार कुमार ने सुरक्षा में लगें सुरक्षा अधिकारियों/जवानों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिये,
कहा कि स्टॉग रूम परिसर में निरंतर गस्त भी लगायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्टॉग रूम की तीन टियर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है, तथा सीसीटीवी कैमरों से भी स्टॉग रूम सहित पूरे परिसर में पैनी नजर रखी जा रही है।
स्टॉग रूमों की सुरक्षा हेतु सी.ए.पी.एफ., पी.ए.सी. व पुलिस की तीन टियर सुरक्षा के साथ ही 24×7 की तर्ज पर मजिस्ट्रेटोकी तैनाती भी की गई हैं तथा दो जगहो पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम में चौबीस घंटे नजर रखी जा रही है।
उन्होने स्टॉग रूम पंजिकाओं का निरीक्षण किया तथा तैनात सुरक्षा अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग व मतगणना स्थल को निर्देश दियें कि वे मतगणना हॉल को तैयार करने के साथ ही वहां पर उचित प्रकाश व्यवस्था व मानको के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगायें, जिस पर नोडल अधिकारी रमेश चन्द्रा ने बताया कि दोनो विधानसभाओं की मतगणना अलग-अलग हॉलों में की जानी है, जिनकी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होने बताया कि मतगणना स्थल पर आने वाले दोनो विधासभा के मतगणना कार्मिको व प्रत्याशी व अभिकर्ताओं हेतु अलग-अलग बैरिकेडिंग कर प्रवेश मार्ग बना दियें गये है, तथा मतगणना हॉलों में भी बैरिकेडिंग कर मानको के अनुसार टेबल लगाये जा रहे है। निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग आफिसर बागेश्वर हरगिरि, नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग रमेश चन्द्रा, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, तहसीलदार दीपिका आर्या आदि मौजूद रहें।