उत्तराखंड-जिला चम्पावत नामकरण में गए व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक मामलों हत्या व आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है ।अब खबर प्रदेश के चंपावत जिले से है। जहां नामकरण संस्कार में गये चचेरे भाई को तीन सगे भाइयों ने पीट पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान घायल युवक को खटीमा रेफर किया गया लेकिन वहां से भी उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार विगत 14 सितंबर को चंपावत जिले के चल्थी के पास नौलापानी गांव में एक नामकरण संस्कार था। इस दौरान नामकरण संस्कार मेें ग्राम प्रधान गीता देवी के पति जीवन लाल पुत्र गणेश राम का गांव के लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मृतक के चेचेरे भाई महेश, कमल व नवीन पुत्र प्रेम राम ने जीवन लाल पर लाठी डंडे व घूसों से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। जिसके बाद गंभीर हाल में उसे उसे संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया।

तीन चचेरे भाईयों पर हत्या का आरोप
इस मामले में मृतक के पिता गणेश राम ने बताया कि नामकरण संस्कार के दिन उनके पुत्र जीवन को तीनों चचेरे भाईयों ने बुरी तरह से पीटकर घायल अवस्था में रास्ते में फेंक दिया था। जब उन्होंने अपने पुत्र की खोजबीन की तो वह घायल अवस्था में जंगल में किनारे पड़ा मिला। आरोप है कि महेश, कमल व नवीन तीनों भाईयों ने उनके पुत्र की हत्या की है। वह पुलिस को तीनों के खिलाफ तहरीर सौंपेंगे। टनकपुर के एसओ जसवीर चौहान ने बताया कि मृतक का पीएम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक कोई तहरीर नहीं आयी है।

Ad Ad