उत्तराखंड: यहां कुत्ता खोजने गया था युवक, बिखरे मिले जंगल में 1000 और 500 रूपये के पुराने नोट फिर…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल:नोटबंदी को लंबा समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी 1000 और 500 रूपये के पुराने नोट नजर आ रहे है। नोटबंदी के बाद कई लोगों ने नदियों नहरों में भी अपने नोट बहा दिये थे। अब खबर उत्तराखंड के नैनीताल से सामने आ रही है। जहां जंगल में 1000 रूपये और 500 रूपये के नोट बरामद हुए, जिन्हें देखने के लिए लोग पहुंच गये। हुआ यूं कि एक कुत्ता खाई में गिर गया। उसके बचाने के लिए क्षेत्र के कुछ युवक पहाड़ी से खाई की ओर उतरे। जैसे ही वह खाई में उतरे नीचे देखा तो हैरान रह गये। नीचे 1000 और 500 रूपये के नोट बिखरे पड़े थे।
पुराने नोट मिलने की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों से पूछताछ की और खाई में उतरकर 1000 के 18 नोट और 500 के 16 नोट बरामद किये। पुलिस ने बताया कि मौके पर प्रतिबंधित नोट के अवशेष भी पड़े थे। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी का कहना है कि जंगल से पुराने 26 हजार रूपये के नोट बरामद हुए है। केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद इन नोटों को प्रतिबंधित कर दिया था। पुलिस लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad