उत्तराखंड:यहां पूर्व सीएम हरीश रावत बोले,सत्ता में आते ही कांग्रेस करेगी नए जिले और राजधानी गैरसैंण का गठन
रानीखेत:पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की जनता ने चुनाव में परिवर्तन के पक्ष में मतदान किया है और पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।रावत ने कहा सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे पूर्ण करेगी और इसके लिए वित्तीय संसाधन भी जुटाएगी। रोजगार के साधनों का सृजन, नए जिलों और गैरसैण राजधानी का गठन कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में है।
अपने पैतृक गांव मोहनरी आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमारी कुछ घोषणाएं पुरानी हैं और जो घोषणा पत्र में उन्हें पूरा किया जाएगा जो राज्य के लिए गेम चेंजर साबित होंगी।
रावत का कहना था कि रोजगार सृजन की ओर ध्यान दिया जाना नितांत जरूरी है अन्यथा राज्य में युवा असंतोष बढ़ेगा हरदा ये भी बोले भाजपा ने रोजगार सृजन पर ध्यान न देकर वित्तीय व्यवस्था सुधारने पर ध्यान दिया और रावत ने कहा कि उनकी तीन साल की सरकार ने 32 हजार रोजगार दिया लेकिन भाजपा रोजगार देने में असफल रही।
उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के अलावा हमने तीन घोषणाएं और की हैं पहला रसोई गैस सिलेंडर के दाम पांच सौ रुपए के पार नहीं जाने देंगे,इसके लिए उपभोक्ता परिवारों को सब्सिडी देंगे।दूसरा सौ यूनिट बिजली फ्री देंगे और तीसरा राज्य में पांच लाख चयनित परिवारों को 40 हजार रुपये वार्षिक सहायता राशि देंगे।उपभोक्ता से जुड़ी इन घोषणाओं को पूरा करने में देर नहीं की जाएगी और सरकार गठन के तीन माह के अंतराल में इन्हें लागू किया जाएगा।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिलों और गैरसैण राजधानी को लेकर कांग्रेस पूरी तरह गंभीर है।इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर कोष खड़ा किया जाएगा।इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए हम 2027 चुनावी वर्ष का इंतजार नहीं करेंगे अपितु पहले ही प्राथमिकता से इन कामों को करेंगे। साथ ही राजधानी के लिए केंद्र से भी सहायता मांगेंगे रावत ने कहा जब सभी राज्यों के पास अपनी राजधानियां हैं तो हम अब तक अस्थायी राजधानी के साथ है ऐसे में केंद्र को भी मदद करनी होगी।