उत्तराखंड : इस हाइवे में पहाड़ी से गिरे पत्थर, एक की मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां यमुनोत्री हाईवे में धरासू बैंड के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह विजयपाल पंवार (60) परिजनों के साथ अपनी कार से नौगांव स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान खोलने के लिए जा रहा था। धरासू बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे पर वह हाईवे पर आए पत्थर हटाने के लिए कार से उतरा।इस दौरान पत्थर हटाते हुए पहाड़ी से आया एक पत्थर विजयपाल के सिर पर लगा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल विजयपाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भिजवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ad