उत्तराखंड:महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण सीएम धामी के विजन का परिणाम,अब सरकारी नौकरियों में प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा सीधा लाभ: विमला रावत
,
रानीखेत: उत्तराखंड में महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण का विधेयक ध्वनिमत से पारित होना प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह का विजन तथा नारीशक्ति को और अधिक सशक्त बनाने का प्रमाण है। मुख्यमंत्री के इस प्रयास से जहां महिलाओं विशेष रूप से PCS की तैयारी कर रहीं युवतियों को राहत दी है वहीं राज्य में सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड मूल की महिलाओं को सीधा लाभ मिल सकेगाI यह बात यहां भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सहमीडिया प्रभारी विमला रावत ने कही।
इससे पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने यहां एक कार्यक्रम में एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर क्षैतिज आरक्षण की खुशी मनाई।भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सहमीडिया प्रभारी विमला रावत ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने मोर्चा की सभी पदाधिकारियों से जिला, ब्लॉक तथा न्यायपंचायत स्तर तक मुख्यमंत्री की महिला हित से संबंधित महान उपलब्धि को पहुंचाने तथा महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के दिशा निर्देश दिए हैंI
भाजपा प्रदेश सहमीडिया प्रभारी विमला रावत ने यहां कहा कि अब तक महिला आरक्षण का लाभ राज्य से बाहर की अभ्यर्थियों को मिलने से उत्तराखंड मूल की महिलाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा थाIभाजपा नेत्री विमला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों, अच्छे विजन तथा दूरगामी सोच का परिणाम है कि अब
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहीं प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण विधेयक के माध्यम से सरकारी नौकरियों में बेहतर अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ये पहल पर्वतीय नारी को और अधिक सामाजिक मजबूती के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बना उत्तराखंड के समग्र विकास में भागीदारी बढाने की ओर सशक्त कदम है। क्षैतिज आरक्षण का विधेयक ध्वनिमत से पारित होने से समूह-ग की परीक्षा में यहां की युवतियों को मौका मिलेगाI विमला रावत ने कहा कि इससे पूर्व अच्छे कोचिंग केंद्र के अभाव में बाहरी राज्य की अभ्यर्थियों को अधिक अवसर मिलने से पहाड़ की युवतियों को काफी तकलीफ उठानी पड़रही थीI भाजपा नेत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधेयक पारित कराकर
साफ कर दिया है कि भाजपा ही सच्चे मायनों में महिलाओं की हिमायती हैIमहिलाओं को क्षैतिज आरक्षण पर खुशी मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महिला मोर्चा सह मीडिया प्रभारी विमला रावत के अलावा नगर पालिका सभासद उमा रावत ,पूर्व अध्यक्ष सुनीता डाबर, मीना बिष्ट, अनु सोनकर, दीपा नेगी, हेमा बनकोटी,बबीता चौधरी, तारा उप्रेती मेघा रावत,हेमा संगीला, बीना कन्नौजिया, कमला बिष्ट, माया बिष्ट,दीप्ति बिष्ट आदि शामिल रहे।