उत्तराखंड: रानीखेत कार्यकर्ताओं को पढ़ाया सांगठनिक मजबूती का पाठ,कहा बूथ करें मजबूत

ख़बर शेयर करें

ताड़ीखेत : भारतीय जनता पार्टी के‌ प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी आदित्य कोठारी ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते‌ हुए नि:स्वार्थ भाव से काम करते हुए संगठन को मजबूत करने एवं बूथ सशक्तिकरण पर‌ विशेष ध्यान ‌देने को‌ कहा।प्रदेश महामंत्री कोठारी का यहां‌ कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आदित्य कोठारी ने रानीखेत से अपना पुराना रिश्ता बताते हुए ‌‌‌कहा कि राज्य आंदोलन के‌ वक्त काशीपुर से रानीखेत तक पदयात्रा निकाली थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा और एक बूथ प्रभारी नियुक्त करने को कहा।उन्होंने कहा कि सशक्तिकरण का कार्य हर हाल में 30 अप्रैल तक पूरा कर लें। बैठक में प्रत्येक कार्यकर्ता को नमो ऐप एवं सरल ऐप के बारे में विस्तार से बताया गया। बताया गया कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का 100 वां एपिसोड होगा। उन्होंने कार्यक्रम में शहीद परिवार एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को आमंत्रित करने के लिए कहा । आदित्य कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास के सराहनीय कार्य हो रहे हैं। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि इन कार्यों को जनता के सम्मुख रखें।


कहा कि देश और प्रदेश एवं हिंदुत्व को बचाने के लिए भाजपा की सरकार का होना जरूरी है मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर‌ अग्रसर है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री विनोद भट्ट एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत ने भी अपने विचार रखे । संचालन जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट ने किया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट ,दीप भगत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला महामंत्री पूरन रजवार, पूर्व मंत्री नरेंद्र भंडारी, महिला ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌मोर्चा संयोजक विमला रावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पावस जोशी, रानीखेत नगर मंत्री दर्शन सिंह बिष्ट ,मोहन नेगी, मछोड मंडल अध्यक्ष गुड्डी देवी, बिनसर मंडल अध्यक्ष राम सिंह , आशु भगत, ध्यान सिंह नेगी ,प्रमोद रावत ,मनजीत भगत, कैलाश उप्रेती, सोशल मीडिया जिला प्रभारी प्रदीप मावड़ी ,जिला कोषाध्यक्ष सुरेश फर्त्याल ,महिपाल, आदि मौजूद रहे।