उत्तराखंड: 10 नवंबर से ये कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और हडताल पर

ख़बर शेयर करें

पी०आर०डी० जवानों की मुख्य मांगों हेतु कार्य बहिष्कार, धरना प्रदर्शन एवं हडताल पर जाने के सम्बन्ध मे

उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि विगत कई वर्षों से पी०आर०डी० की मूलभूत मांगे समान कार्य समान वेतन एवं पी०आर०डी० स्वयंसेवक के स्थान पर पी०आर०डी० कार्मिक किये जाने पर आतिथि तक किसी भी प्रकार का निर्णय नही लिया गया है, जबकि पूर्व मे विभिन्न पत्रचार (ज्ञापन) एंव मीडिया के माध्यम से सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किये जाने का प्रयास करते आ रहे है, किन्तु अब प्रतीत होता है, कि सकार द्वारा पी०आर०डी० हित मे किसी भी प्रकार का सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है, फलस्वरूप पी०आर०डी० जवानों का मनोबल गिरता जा रहा है। आज इस पत्र के माध्यम से सरकार के संज्ञान में लाना है कि 09 नवम्बर, 2025 तक इन मुख्य 02 मांगे (समान कार्य समान वेतन एवं पी०आर०डी० स्वयंसेवक शब्द हटाकार पी०आर०डी० कार्मिक किया जाय) पर कोई अहम निर्णय नहीं लिया गया तो, उत्तराखण्ड का समस्त पी०आर०डी० जवान दिनांक 10 नम्बर, 2025 को कार्य बिहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने को बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Ad Ad Ad