उत्तराखंड – इन छात्रों को नहीं मिलेगा नंदा गौरा योजनाओं का लाभ

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को अब नंदा गौरा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। सिर्फ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं और आरटीई के तहत निजी स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों में शासनादेश भेज दिए हैं।प्रदेश में पहले सरकार की ओर से किसी भी स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं पास छात्राओं को नंदा गौरा योजना का लाभ दिया जाता था लेकिन इस बार से इस नियम में बदलाव किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 2023-24 सत्र के लिए नंदा गौरा 51 हजार की राशि भेजी जाती है सीधे छात्राओं के खाते में योजना का सीधे ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। बाल विकास परियोजनाओं की सुपरवाइजर और सीडीपीओ की ओर से आवेदनपत्रों में लगे प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। प्रमाणपत्र जांचने के बाद ही नंदा गौरा के आवेदन स्वीकृत किए जा रहे हैं।

Ad