उत्तराखंड-अब सीएम धामी का ये बड़ा फैसला, फिजूलखर्ची रोकने के लिए मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश
देहरादून- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी खर्च को कम करने और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए मुख्य सचिव एसएस संधू को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को सरकारी खर्च को कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश देते हुए सरकारी कार्यक्रमों को होटल या निजी संस्थानों पर करने के बजाए मुख्य सेवक सदन में किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले में भी जिलाधिकारियों को सरकारी खर्च कम करने के निर्देश देते हुए इसी प्रकार की कार्यप्रणाली अपनाने को कहा है जिससे कि फिजूलखर्ची पर रोक लगाई जा सके।