उत्तराखंड:बागेश्वर जिले के इस गांव के ग्रामीणों की ये शानदार पहल बनी बड़ी मिशाल ,गरीब पुत्री की शादी की चारों तरफ चर्चा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील क्षेत्र के छोना,बिलौरी मटेला सामाजिक कार्य की अनूठी पहल ने पूरे छेत्र के साथ साथ पूरे जिले प्रदेश में एक मिशाल कायम की है ,अपनी पहल में ग्रामीणों ने बिलौरी गांव के गरीब ग्रामीण रमेश सिंह की पुत्री के विवाह में मदद राशि देकर परिवार को हौसला देने का काम किया है ये जनकल्याण योजना चलाकर ग्रामीणों रमेश सिंह की पुत्री की शादी के लिए ग्रामीणों ने 83000रुपए की सहयोग राशि प्रदान कर आपसी सहयोग की ये अभिनव पहल पेश कर मिशाल कायम की है वहीं क्षेत्र वासियों के साथ साथ पूरे जिले में इस पहल की सराहना हो रही है।वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इस योजना को आगे चलाने का भी फैसला लिया है ,इस योजना में गांव में रहने वालों के साथ साथ प्रवासी भी मदद को आगे आए हैं।रविवार को एक पुत्री का विवाह होकर यहां से विदा हुई है ,इस दौरान इस जनकल्याण योजना को चलाने में समाजसेवी ठाकुर सिंह रौतेला,जिला पंचायत सदस्य नवीन कुमार नमन,दिनेश सिंह,नवीन रौतेला,बालम सिंह,नरेंद्र सिंह,हरीश सिंह,बच्ची सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सहयोग देकर उक्त गरीब परिवार को हौसला प्रदान करने के साथ साथ पूरे जिले में एक मिशाल कायम की है वहीं क्षेत्र में आपसी सहयोग व भाईचारे की इस पहल की सभी जगह तारीफ की जा रही है।वहीं इस तरह की योजना पूरे क्षेत्र के लिए उम्मीद की किरण भी है।