उत्तराखंड: हजारों किसानों को मिलेगा Kisan Credit Card और पशुधन योजनाओं का लाभ

ख़बर शेयर करें

देहरादून: राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शनिवार को हिमालयन संस्कृति सभागार में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा और सचिव वीवीआरसी पुरूषोत्तम के निर्देशन में पशुपालन प्रदर्शनी का शुभारंभ निदेशक पशुपालन डॉ. उदय शंकर पांडेय ने किया। इस दौरान पशुपालकों को विभिन्न योजनाओं और अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार नौटियाल ने बताया कि नौ नवंबर तक प्रदेश में दो हजार किसान क्रेडिट कार्ड, पांच सौ सीएम राज्य पशुधन मिशन पत्र और दो सौ ग्राम्य गो सेवकों का चयन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के सभी जिलों और विकासखंड स्तर पर नौ नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम और गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
विशेष रूप से पांच नवंबर को दून विवि में अंतरराज्यीय प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन और सात नवंबर को पंतनगर में गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में किसान एवं पशुपालकों का भव्य मेला आयोजित किया जाएगा।

पहले दिन ही प्रदेश के आठ स्थानों पर जागरूकता गोष्ठी और 13 स्थानों पर पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बद्री गाय के संरक्षण और संवर्धन कार्यक्रम के तहत 2024 पशुओं और 2037 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। वहीं पशु प्रदर्शनी में 995 पशु और 1040 पशुपालक, पशु जागरूकता शिविर में 2061 पशु और 674 पशुपालक, और बद्री गाय जागरूकता शिविर में 1025 पशु और 1563 पशुपालक को लाभान्वित किया गया।

Ad Ad Ad