उत्तराखंड:महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के दौरे को लेकर हरिद्वार पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के दौरे को लेकर हरिद्वार पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
🕹️वीवीआई सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे फोर्स की पतंजलि योगपीठ में ब्रीफिंग आयोजित
🕹️फोर्स को ब्रीफ करने आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप एवं आईजी लॉयन ऑर्डर पुलिस मुख्यालय सुनील मीणा पहुंचे योग पीठ पतंजलि हरिद्वार
🕹️पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
🕹️चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, बम निरोधक दस्ता और एलआईयू भी रहेंगी एक्टिव मोड पर
हरिद्वार पुलिस ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे फोर्स की पतंजलि योगपीठ में ब्रीफिंग आयोजित की गई।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप और आईजी लॉयन ऑर्डर पुलिस मुख्यालय सुनील मीणा ने फोर्स को ब्रीफ किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सभी ऑफिसर्स निर्धारित वर्दी में निर्धारित समय पर अपने ड्युटी एरिया में पहुंचकर सभी कर्मचारियों की मौजूदगी चैक करें और किसी भी कर्मचारी को ड्युटी के सम्बन्ध में शंका हो तो उसे मौके पर ही ब्रीफ करें।
जिलाधिकारी हरिद्वार ने बताया कि सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर महत्वपूर्ण सूचनाओं का समय से आदान-प्रदान कर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करवाना है।
📍ब्रीफिंग में दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों में शामिल हैं:
- अपने चारों तरफ क्या हो रहा है इसकी जानकारी रखें।
- पहचान पत्र साथ में रखें और अनावश्यक आपसी वार्ता या मोबाइल का प्रयोग न करें।
- कार्यक्रम समाप्त होने का आदेश जारी होने तक ड्यूटी पॉइंट न छोड़ें।
- कोई भी समस्या अथवा जानकारी के अभाव होने पर उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाएं।
- कार्यक्रम स्थल पर नियुक्त पुलिस फोर्स का ध्यान कार्यक्रम पर नहीं बल्कि उसके आस-पास क्या प्रतिक्रिया हो रही है उसे पर होना जरूरी है।

