उत्तराखंड: यहां शिक्षिका और युवक की मौत के मामलों में मुकदमा


शिक्षिका और युवक की मौत के मामलों में मुकदमा
हल्द्वानी: हल्द्वानी के निजी स्कूल की शिक्षिका और अल्मोड़ा के रहने वाले युवक की मौत के मामलों में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से अल्मोड़ा खूंटधामस व हाल प्रेम कॉलोनी गोल्डी विहार बरेली रोड निवासी 46 वर्षीय हेमा पंत गौजाजाली में निजी स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत थीं। गुरुवार को वह अपनी साथी शिक्षिका के संग स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। तीनपानी के पास पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षिका की उपचार के दौरान मौत हो गईथी। मृतक शिक्षिका के दामाद जितेंद्र पांडे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे मामले में शनिवार रात वोट देने के लिए अल्मोड़ा अपने गांव जा रहे 35 वर्षीय विजय सिंह की टांडा जंगल में पिकअप वाहन से टकराने के बाद मौत हो गई। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मृतक के भाई मुकेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।



