उत्तराखंड:-यहां निकल गए चलती बस के दो पहिए , यात्रियों की सांसे थमी रह गई
पहाड़ों में आय दिन हादसे होने के बाद भी लापरवाही नहीं थम रही। अब खबर कोटद्वार से सांसे अटकने वाली है। गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन (जीएमओयू) के चालक-परिचालक की लापरवाही से 23 यात्रियों की जान बाल-बाल बची। हादसे के बाद सभी यात्री दहशत में दिखे।जानकारी के अनुसार कोटद्वार से रिखणीखाल के लिए जा रही बस के एक तरफ के दोनों पहिए निकल गए। गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं।और बड़ा हादसा टल गया। हादसे को देख यात्री के प्राण हलक मेंअटक गए।कोटद्वार से रिखणीखाल के लिए 23 सवारियां लेकर जीएमओयू की बस कोटद्वार से करीब 23 किलोमीटर आगे फतेहपुर के समीप बस में तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में बस चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर यात्रियों के लिए कंपनी से दूसरी बस मंगवा दी। दोपहर करीब दो बजे दूसरी बस फतेहपुर पहुंची और पहली बस की सवारियों को लेकर आगे बढ़ गई। तभी करीब एक किलोमीटर आगे अचानक बस के एक ओर से आगे-पीछे के दोनों पहिए निकल गए और बस एक ओर लटक गई। गनीमत रही कि बस सड़क में नहीं पलटी। नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।इस घटना के बाद यात्रियों में दशहत मच गई। यात्री किसी तरह बस से बाहर निकल आए। इसके बाद यात्रियों ने कंपनी की बस से दूरी बना कर अलग-अलग मैक्स वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए।