उत्तराखंड-(उफ ये महंगाई) आपकी जेब में फिर महंगाई की मार, दही, लस्सी, पनीर शहद, अनाज, मांस, मछली सहित यह समान होगा महंगा

ख़बर शेयर करें

देहरादून- लगातार बढ़ती महंगाई की मार थमने का नाम नहीं ले रही फिर आपकी जेब में महंगाई की सेंध पढ़ रही है क्योंकि सामान्य व्यक्ति के इस्तेमाल में होने वाली कई घरेलू चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया है 18 जुलाई से इन सभी सामानों के दाम बढ़ जाएंगे। अगर एक नजर डालें पैगड़ एवं लेवल युक्त दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस, मछली पर 5% जीएसटी देना होगा। इसके अलावा अस्पतालों में ₹5000 गैर आईसीयू से अधिक किराए वाले कमरे पर 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।चेक बुक जारी करने पर बैंकों की ओर से लिए जाने वाले शुल्क पर 18 फ़ीसदी जीएसटी लगेगा, इसके अलावा होटल के ₹1000 प्रति दिन से कम किराए वाले कमरे पर 12 फ़ीसदी जीएसटी लगेगा। वही टेट्रा पैक पर दर 12 फ़ीसदी बढ़ा कर 18 फ़ीसदी कर दी गई है। इसके अलावा प्रिंटिंग, राइटिंग, ड्राफ्टिंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलइडी लैंप पर 12 फ़ीसदी की जगह 18 फ़ीसदी जीएसटी लगेगी।इसके अलावा ब्लेड, चाकू, पेंसिल, शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्कीमर्स आदि पर 18 पर्सेंट टैक्स लगेगा आटा चक्की दाल मशीन पर 5% की जगह 18 पर्सेंट टैक्स लगेगा अनाज छटाई मशीन, डेयरी मशीन, कृषि उत्पादन छटाई मशीन, सर्किट बोर्ड पर 12 की जगह 18 फ़ीसदी जीएसटी लगेगा।मिट्टी के उत्पादों पर 12% जीएसटी लगेगा, चिटफंड सेवा पर 18 पर्सेंट जीएसटी लगेगा।

Ad Ad