उत्तराखंड-(उफ ये महंगाई) रोडवेज बसों में आपकी यात्रा भी हो गई महंगी, जानिए अब कितना देना होगा टिकट

ख़बर शेयर करें

देहरादून –प्रदेश में महंगाई की मार लगातार देखने को मिल रही है उत्तराखंड रोडवेज को मानो राज्य परिवहन प्राधिकरण के फैसले का बस इंतजार हो, क्योंकि एसटीए की ओर से किराया बढ़ोतरी के फैसले के तत्काल बाद देर रात ही निगम ने भी अपना काम कर दिया बढ़े हुए किराए की नई दरें अपडेट कर दी। परिवहन निगम ने अलग-अलग मार्गों में प्रति किलोमीटर प्रति यात्री के हिसाब से किराए में बढ़ोतरी कर दी है। खासकर इसका असर पर्वतीय मार्गों पर ज्यादा पढ़ा है और कई जगह टोल टैक्स की वजह से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।सबसे कम ₹5 देहरादून से लुधियाना की साधारण बस में बड़े हैं तो सबसे ज्यादा ₹257 देहरादून से हल्द्वानी की वोल्वो बस में बढ़ाए गए हैं। और किराए बढ़ोतरी को लेकर सोशल मीडिया में लोगों में जमकर उबाल देखा गया।
एक नजर अगर किराए पर डालें तो देहरादून से लखनऊ तक पहले ₹735 किराया था वहां अब ₹765 देने होंगे । इसके अलावा देहरादून से कानपुर तक पहले ₹720 किराया था अब ₹745 देने होंगे। वही देहरादून से गुरुग्राम साधारण बस में ₹395 पहले किराया था अब ₹410 देने होंगे। इधर इसी रूट पर वोल्वो बस का किराया ₹888 था जो कि अब बढ़कर ₹967 हो गया है।इसके अलावा देहरादून मुरादाबाद का किराया ₹320 था जो कि बढ़कर ₹350 हो गया है। वही देहरादून चंडीगढ़ साधारण बस का ₹295 किराया था जो बढ़कर 310 हो गया है, और इसी रूट पर वोल्वो बस का किराया ₹595 था जो बढ़कर ₹625 हो गया है। साथ ही देहरादून से दिल्ली साधारण बस का किराया ₹360 था जो बढ़कर 375 हो गया है। इसके अलावा इसी रूट पर वोल्वो बस का किराया ₹808 से बढ़कर ₹888 हो गया है।जबकि देहरादून दिल्ली जनरथ बस का किराया ₹499 था जो बढ़कर ₹525 हो गया है। देहरादून से फरीदाबाद के लिए भी 380 का किराया ₹395 तक पहुंच गया है। देहरादून जयपुर में ₹882 किराए की जगह ₹90३ देने होंगे। देहरादून टू कटरा वोल्वो में 1602 के बजाए ₹1665 देने होंगे। तथा देहरादून से सहारनपुर ₹95 के बजाय ₹110 देने होंगे।

Ad Ad