उत्तराखंड: UKSSSC की प्रतियोगी परीक्षाओं पर सस्पेंस बरकरार, 5 अक्टूबर की परीक्षा स्थगित

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 5 अक्टूबर को प्रस्तावित सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह फैसला आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग के बाद लिया…जिनका कहना था कि पेपर लीक की खबरों के चलते वे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाए। आयोग ने भी माना कि मौजूदा हालात में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी था।
अब 12 अक्टूबर को होने वाली सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 1 और प्राविधिक सहायक वर्ग 1 की परीक्षा पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, आयोग ने अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया है,
आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि 5 अक्टूबर की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 12 अक्टूबर की परीक्षा पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। परीक्षार्थियों ने आग्रह किया था कि मौजूदा पेपर लीक मामले के चलते वे ठीक से तैयारी नहीं कर पा रहे, इसलिए उन्हें समय दिया जाए।

Ad Ad Ad