उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) प्रदेश में मौसम का तात्कालिक अलर्ट, इन 5 जिलों में बारिश, बर्फबारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून- मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले 3 घंटों तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और वर्षा बर्फबारी होने की संभावना है।मौसम विभाग ने पिछले समय से पांडुकेश्वर में 24, चौखुटिया में 21, भिकियासैंण में 20 थराड़ीसैण और बेतालघाट में 19.5 नैनीताल में 17.5 मासी में 17 गंगोलीहाट, जखोली में 17.5 उत्तरकाशी,डांडा, अगस्तमुनि में 14, कौसानी, पिथौरागढ़ में 14.5 सतपुली, ताकुला में 13.5 शीतला खेत, सोनप्रयाग, कीर्तिनगर और पौड़ी में 12 चिन्यालीसौड़, घाट और काशीपुर में 11 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की है।