उत्तराखंड- (मौसम अलर्ट) राज्य में बदले मौसम के बीच इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून- प्रदेश में दो दिनों के बाद फिर से मौसम बदला है उत्तराखंड में बीते रोज देर शाम को मौसम का मिजाज बदला और पहाड़ से मैदान तक कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई। मसूरी, यमुनोत्र और देहरादून में देर रात को तेज बारिश होने से गर्मी से राहत मिली बागेश्वर में भी अचानक देर साम के बाद तेज मुशालाधार बारिश होने लगी और रात्रि में भी वर्षा हुई। वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून और उत्तरकाशी नैनीताल में बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इन दोनों जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के अलावा कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है।देश के कई राज्यों में मानसून के दूसरे दौर की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। कुछ राज्यों को जहां इस बारिश से राहत मिल रही है तो वहीं कई राज्यों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है देश के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है साथ ही विभाग ने कहा कि भारी बारिश से कई स्थानों पर अचानक बाढ़ आ सकती है।

Ad Ad