उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट)आज प्रदेश के 9 जिलों में रेड अलर्ट, सभी जगह स्कूल बंद, आपदा प्रबंधन एक्टिव मोड में

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में मानसून सीजन जगह जगह वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है लिहाजा इन सभी 9 जिले जिनमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर पिथौरागढ़, हरिद्वार में अलर्ट के चलते स्कूल और आगनबाडी भी बंद किए गए हैं। इन सभी जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है मौसम विभाग में आपदा प्रबंधन तंत्र और सरकार को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के साथ ही सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गई है भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने जिले में आपदा प्रबंधन केंद्र और सरकारी तंत्र को चौबीसों घंटे अलर्ट मोड पर बचाव राहत कार्य के लिए क्विक रिस्पांस देने के निर्देश दिए हैं। जिसके लिए सभी जगह 24 घंटे आपदा कंटोल रूम एक्टिव मोड में है।इसके अलावा भूस्खलन संभावित क्षेत्र में पहले से लोक निर्माण विभाग द्वारा 396 जेसीबी और पोकलैंड मशीन तैनात की गई है नदी, नहर, कलमठ, नाले और रपटे इन सभी से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है।

Ad