उत्तराखंड:(मौसम अलर्ट)पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि और आकाश में बिजली चमकने मैदानी इलाकों में तेज हवाओं का अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड में लगातार पढ़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विज्ञान विभाग ने कई पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि और आकाश में बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है । इसके अलावा मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में 20 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाश में बिजली चमकने की आशंका है 21 और 22 अप्रैल को इसका और ज्यादा दायरा बढ़ने की संभावना हैं।मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन तक मैदानी इलाकों में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है इसके अलावा टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर जनपद में सामान्य से अधिक तापमान रहने की आशंका जताई गई है।

Ad Ad