उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) जानिए कैसा रहने वाला है गर्मी का मौसम
उत्तराखंड में अप्रैल के महीने में पढ़ रही गर्मी में इस हफ्ते मौसम भले ही थोड़ा राहत भरा हो, लेकिन आने वाले दिन प्रचंड गर्मी के हैं। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अप्रैल का आखिरी सप्ताह पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ सकता है। अब तक अप्रैल के इस महीने में ही राज्य के कई शहरों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंच चुका है, बेसक पिछले एक-दो दिनों से कई जगह बरसात और ओलावृष्टि से तापमान में थोड़ा राहत मिली है।मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के कारण ओलावृष्टि बूदाबांदी और अंधड़ वाला रह सकता है। लेकिन अगले सप्ताह से फिर से प्रचंड गर्मी देखने को मिलेगी अप्रैल के महीने में पिछले सालों की अपेक्षा इस साल बेहद गर्मी देखने को मिली है अगर राज्य के प्रमुख शहरों की बात की जाए तो पिछले 10-15 सालों में अप्रैल महीने में अब तक सबसे ज्यादा पंतनगर में 41.5 डिग्री सेल्सियस और मुक्तेश्वर में 31.5 डिग्री सेल्सियस इसके अलावा देहरादून में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। जबकि इस बार अप्रैल महीने में अब तक हल्द्वानी शहर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 37 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल में 27.2 डिग्री सेल्सियस, बागेश्वर में 37.9 डिग्री सेल्सियस और अल्मोड़ा में 33.7 डिग्री सेल्सियस चंपावत में 29.7 डिग्री सेल्सियस गर्मी रिकॉर्ड की गई है। आने वाले दिनों में इसी तरह की गर्मी रहे तो अप्रैल के आखिरी सप्ताह में ही गर्मी अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है।