उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) आगामी 31 मार्च तक प्रदेश में मौसम का हाल ,क्या फिर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना होगी? देखिए मौसम अपडेट

ख़बर शेयर करें

देहरादून – मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों तक फिलहाल प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन 29 और 30, 31 तारीख की बात करें तो इन दो-तीन दिनों में प्रदेश में अच्छी खासी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि भी पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिल सकती है।हालांकि मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना 29, 30 और 31 को मिलने की संभावना है, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में बारिश की कमी जरूर देखी गई, लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश में अच्छी खासी बारिश का अनुमान है जिससे प्रदेश में तापमान भी सामान्य रहेगा और बारिश की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा।

Ad Ad