उत्तराखंड:(मौसम अलर्ट) ताजा अपडेट प्रदेश में मौसम का ,देखिए पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

देहरादून- विगत कुछ दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ों में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम में आए बदलाव के चलते कहीं बीते 2 दिन से रुक-रुक कर बारिश–बर्फबारी हो रही है। राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में शुक्रवार की रात तेज आंधी से जगह-जगह पेड़ व बिजली पोल गिरने से बिजली आपूर्ति और यातायात प्रभावित रहा। साथ ही जोरदार बर्फबारी के चलते चार धाम यात्रा की तैयारी भी प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।बता दे पहाड़ों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि, राजधानी देहरादून में बीते शुक्रवार की रात को तेज आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार 22 अप्रैल को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। वही टिहरी, देहरादून के पर्वतीय इलाकों में इसी तरह के मौसम की संभावना है। साथ ही आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार 23 से 25 अप्रैल तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में इसी तरह के मौसम रहने की संभावना है।