उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में बदलेगा मौसम

ख़बर शेयर करें

देहरादून- प्रदेश में अब मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है कई जगह बारिश से मौसम में गर्मी से थोड़ा राहत देखने को मिली है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 29 जून तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में 27,28, 29 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक रविवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़ सहित कुमाऊं मंडल के अन्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, तो वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। जिसके बाद 27 जून को इस बरसात का दायरा बढ़ेगा और धीरे-धीरे यह नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के अलावा कुछ अन्य जिलों में भी होगी । इसके साथ ही 28 जून को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि 29 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कुल मिलाकर अगले कुछ दिन प्रदेश में पूर्ण रूप से मौसम बदल जाएगा।

Ad