उत्तराखंडः प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन बारिश का येलो अलर्ट, देखिए अपडेट
उत्तराखंड में बीते एक माह की बाते करें तो मौसम ने पल पल करवट बदली है मई के पहले सप्ताह तक तो लोगों को पहाड़ों में गर्म कपड़े दोबारा निकालने पढ़ गए थे लेकिन बीते सप्ताह में मौसम फिर बदला और गर्मी में भी इजाफा रहा है और तेज हवाओं का भी प्रकोप इस बीच देखने को मिला एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ में गर्जना के साथ बिजली चमकने और हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। लगातार बदल रहे मौसम ने गर्मी में सर्दी का अहसास ही कराया है। एक बार फिर मौसम के बदलने के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा गर्जना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। 18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं।