उत्तराखंड : मौसम पूर्वानुमान, बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, बर्फबारी व कोहरे को लेकर अपडेट
मौसम पूर्वानुमान,बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड,बर्फबारी व कोहरे को लेकर अपडेट।
उत्तराखंड (देहरादून)- राज्य में इस समय तापमान में गिरावट आने लगी है। वहीं पहाड़ी इलाकों मे बर्फबारी तो तराई के इलाकों में भी कोहरा दिखने लगा है। मानसून वापस जाने के बाद भी मौसम मे परिवर्तन हुआ है। कई इलाकों में मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कुछ जिलों मे मौसम बदलने की संभावना जताई है।वहीं उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को प्रातः 6 बजे से प्रातः 9 बजे तक तत्कालीक मौसम पूर्वानुमान जारी करते मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ व चमोली जनपदों मे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा, बरफबारी 4000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने की संभावना है। वहीं देहरादून मैदानी क्षेत्रों, हरिद्वार, पौड़ी व ऊधमसिंह नगर जनपदों मे कुछ स्थानों पर कुहासा,छिछला कोहरा छाये रहने की संभावना है।

