उत्तराखंड: (मौसम) कई जिलों में ओलों के साथ बारिश का अलर्ट,जानें मौसम अपडेट

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड मौसम अपडेट:- कई जिलों में ओलों के साथ बारिश का अलर्ट,जानें वेदर अपडेट।
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट लेते हुए तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पर्वतीय जिलों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में घने बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। शुक्रवार को देहरादून, नैनीताल, चंपावत समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हुई, जबकि देहरादून के कुछ इलाकों में सुबह तेज बारिश से तापमान में अचानक गिरावट आई। कुछ दिन पहले तक जहां लोग गर्मी से बेहाल थे, वहीं अब बारिश की ठंडक ने मई के महीने में ही मौसम को खुशनुमा बना दिया है।
✅आज भी जारी रहेगी बारिश, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट⤵️

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

मौसम विभाग ने प्रदेशभर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।
✅मौसम विज्ञान केंद्र ने बताई वजह⤵️

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में मौसम में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि 5 मई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इसी तरह का मौसम बना रह सकता है, जबकि 6 मई को भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।

✅किन जिलों में क्या रहेगा हाल?⤵️

देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी: हल्की से मध्यम बारिश
अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार: हल्की बूंदाबांदी

चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर: गर्जन के साथ बारिश

ऊधम सिंह नगर: आंशिक बादल छाए रहने की संभावना

उत्तराखंड में मौसम का पारा अचानक नीचे आया है और बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। हालांकि, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसे ही मौसम के रहने की संभावना है।

Ad Ad
Ad Ad