उत्तराखंड -(मौसम) अब धीरे धीरे ठंड में इजाफा जारी कड़ाके की ठंड, पाले, कोहरे का अलर्ट

ख़बर शेयर करें

मौसम विभाग ने 15 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ हिमपात हो सकता है। लोगों से अपील की है कि वह अपने वाहन सावधानी से चलाएं।रविवार को देहरादून, पंतनगर, मुक्तेश्वर, नई टिहरी समेत कई अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछले एक-दो दिन के भीतर एक से दो डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा है। पिछले एक सप्ताह में अधिकत तापमान छह डिग्री लुढ़क गया है। जहां पिछले हफ्ते अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम 9.01 डिग्री था। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के अनुसार हल्द्वानी में रविवार को दिन में 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।