उत्तराखंड-(मौसम) कुमाऊं में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में छुट्टी

ख़बर शेयर करें

देहरादून– उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश भर में भारी बारिश के आसार हैं हंसकर कुमाऊं के ज्यादातर हिस्सों में बारिश से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं मंडल के नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में स्कूल और आगनबाडी बंद किए गए हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नैनीताल चंपावत उधम सिंह नगर हरिद्वार सहित अन्य पर्वतीय जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वही गुरुवार को हुई बरसात ने ही आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है नदियां, नहर, नाले और गधेरे उफान पर हैं। लिहाजा एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन सभी को एलर्ट मोड पर रखा गया है।