उत्तराखंड -(मौसम) इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

ख़बर शेयर करें

देहरादून- पूरे उत्तराखंड में नौ जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान है। मैदानी इलाकों में सोमवार को भी कोहरा छाया रहेगा। लेकिन इसके बाद कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है।मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में पश्चिमीविक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। मंगलवार को राज्य के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारीहो सकती है। राज्य के लगभग सभी हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। बारिश से मैदानी इलाकों में कोहरे में कमी आएगी। सूखी ठंड से भी राहत मिल सकेगी।रविवार को उत्तराखंड के
मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे और पहाड़ी इलाकों में सामान्य से ऊपर रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान पिथौरागढ़ में 2.5 डिग्ग्री सेल्सियस रहा। देहरादून में रविवार को धूप निकली। इस वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साल की शुरुआत से उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। कई पर्वतीय इलाकों में सड़क पर पाला जमने से आवाजाही में मुश्किल आ रही है।

Ad