उत्तराखंड: (मौसम) बिजली गिरने,वर्षा की संभावना जारी येलो अलर्ट, देखिए क्या है तात्कालिक पूर्वानुमान

ख़बर शेयर करें

देहरादून : प्रदेश में मौसम विभाग में तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के चमोली, उत्तरकाशी समेत पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बहुत हल्की बरसात और गरज के साथ बरसात आने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है मौसम विभाग ने 15 मार्च तक मौसम पूर्वानुमान में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बरसात एवं बर्फबारी होने की संभावना है मौसम विभाग ने 13 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए पर्वतीय जनपदों में कई कई गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है साथ ही 14 मार्च को भी बिजली के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त करते हुए जान माल की हानि तथा बागवानी और खड़ी फसल को नुकसान होने की संभावना व्यक्त की है इसके अलावा 12 से 14 मार्च तक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी और बरसात हो सकती है राज्य के शेष जनपद मौसम शुष्क रहेगा।