उत्तराखंड:(मौसम) कुमाऊं में वर्षा का दौर,ठंड में भी इजाफा
देहरादून: रविवार को बदले मौसम के मिजाज के बाद सोमवार को भी सूबे के कुमाऊं मंडल के जिलों में हल्की बरसात का दौर जारी है मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के कुमाऊं मंडल तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग में सुबह 6:00 से लेकर 9:00 तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में मुक्तेश्वर में 08 नैनीताल, ज्योलीकोट में 06.5 . बाजपुर गूलरभोज में 3.5 कालाढूंगी में तीन लोहाघाट, गंगोलीहाट में 02 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।वहीं बागेश्वर में भी बूंदाबांदी देखने को मिली है मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार 4 दिसंबर को प्रदेश के उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में सुबह के समय उथले से मध्य कोहरा छाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आनेवाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।