उत्तराखंड: (मौसम) 24 और 25 मई को मौसम होगा परिवर्तन, अपडेट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड (देहरादून)- उत्तराखंड में आगामी 2 से 3 दिन मौसम साफ रहेगा.जिसके चलते तापमान में वृद्धि होगी। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह की माने तो उत्तराखंड में उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली,बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है. लेकिन प्रदेश के अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।मौसम विभाग की माने तो 24 और 25 मई के आसपास मौसम में परिवर्तन होगा और राज्य में कई जगहों पर हल्की बारिश रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डा बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी,चमोली पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि 26 मई के बाद अधिकांश क्षेत्रों में बारिश देखऩे को मिलेगी। वहीं उन्होंने बताया कि चार धाम में भी आने वाले तीन से चार दिनों में हल्की बारिश की संभावना है।