उत्तराखंड -(मौसम) अचानक बदलेगा मौसम का मिजाज, रात को भी झमाझम बारिश की संभावना
देहरादून ( मौसम अलर्ट)उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार से राज्य के अनेक जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।इसी क्रम में भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज उत्तराखंड राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान पूर्वानुमान जारी किया गया है। अगले तीन घंटे तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के सभी जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने और हल्की बारिश की संभावना है।वही राज्य के 5 जनपदों उत्तरकाशी देहरादून टिहरी हरिद्वार और पौड़ी जनपदों के लिए कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है पिछले घंटे में नजर डालें तो भीमताल में 7 एमएम, ज्यूलीकोट में 7 एमएम ,आशारोडी में 5 , मुक्तेश्वर में 4.5 , देहरादून में ,2.5 , पंतनगर में 4.0 नैनीताल में 3.5 ,रुड़की में 2 एमएम ,कालाढूंगी में 4.5 वर्षा रिकॉर्ड की गई।