उत्तराखंड -(मौसम) सूबे में अगले तीन दिन बदलेगा मौसम करवट, ठंड में इजाफा
हल्द्वानी- उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम अजब गजब रंग दिखायेगा। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी वह मैदानी इलाकों में बूदाबादी की संभावनाएं जताई गई है। मौसम के करवट बदलने से पहाड़ों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड ने दस्तक दे दी है। हल्द्वानी सहित मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 7 और न्यूनतम में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में घने बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है।मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बादल छाए रहने व हवा चलने से शहर में ठंड बढ़ रही है। नवंबर आखिरी पर्वतीय व मैदानी इलाकों में इन दिनों सप्ताह की शुरुआत में अधिकतम 07 ‘डिग्री सेल्यिस तक गिरकर अधिकतम पारा 21 डिग्री सेल्सियस रहा पहले तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस- पास था, जो पिछले तीन दिनों में सात डिग्री गिरकर 21 डिग्री रह गया। न्यूनतम तापमान 14 से लुढ़कर 11 डिग्री
सेल्सियस आ गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन पहाड़ों में हल्की बारिश व मैदानी क्षेत्रों घने बादल छाए रहने के साथ बूंदाबूंदी की संभावना जताई है।