उत्तराखंड:(मौसम)जानिए आगामी दिनों में प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में कैसा मौसम रहने की है संभावना
प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 18 मई तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ बागेश्वर चमोली जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है इसके अलावा मैदानी जिलों में आंशिक बादल के साथ ही कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 18 मई जारी पूर्वानुमान के राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ झोंकेदार हवाएं और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। अधिकांश मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी के भी आसार हैं।
वहीं रविवार को दोपहर बाद केदारनाथ धाम में बर्फबारी ,गौरीकुंड समेत केदारघाटी में बारिश भी होने की खबरें आई