उत्तराखंड:(मौसम) प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना,यलो ऑरेंज अलर्ट भी जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में इस बार ग्रीष्म ऋतु में पल पल मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में तो अचानक मौसम का मिजाज बदलते देखा जा सकता है अब मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में आगामी कुछ दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है मौसम विभाग ने 23 मई से 25 मई तक राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश ,ओलावृष्टि और तेज झक्कड़ हवाएं चलने को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 22 मई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। शेष जनपदों में मौसम शुष्क रह सकता है। 23 मई को राज्य के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदारदार हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। 24 और 25 मई को राज्य के अधिकांश जनपदों के स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 24 और 25 मई को प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में बारिश, ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में 50 से 60 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।