उत्तराखंड- (मौसम)- प्रदेश में अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून-प्रदेश में बीते कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदलाव देखने को मिल रहा है अब एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम रहने की संभावनाएं जताते हुए 22 और 23 फरवरी को कई इलाकों में ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को गढ़वाल के अलावा कुमाऊं के बागेश्वर पिथौरागढ़ जिलों में बर्फबारी हो सकती है तथा अन्य इलाकों में बरसात की संभावना है वहीं दूसरी तरफ साढ़े तीन हजार मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 24 फरवरी को उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना और 25 को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से हल्की बारिश की संभावनाएं जताई गई है।

Ad Ad