उत्तराखंड-(मौसम) प्रदेश से हुआ विदा मानसून, इतनी बारिश हुई रिकॉर्ड

ख़बर शेयर करें

देहरादून– लंबी बारिश के बाद आखिरकार उत्तराखंड से मानसून विदा हो गया है। प्रदेश में इस बार छह दिन पहले मानसून 24 जून को पहुंचा था। वहीं, 30 सितंबर को विदाई शुरू हो गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. रोहित थपलियाल के मुताबिक हरिद्वार में पूरे जिले, पौड़ी, देहरादून, यूएसनगर जिलों के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हो गई है।अब कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, मैदानी इलाकों में , मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस बार मानसून सीजन में एक जून से 30 सितंबर तक सामान्य 1162.7 एमएम के सापेक्ष करीब तीन फीसदी ज्यादा 1203.3 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य श्रेणी में आती है। मानसून सीजन में उत्तराखंड के सात जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर में 2095.4 एमएम दर्ज की गई।