उत्तराखंड -(मौसम) आंधी तूफान के साथ होगी बारिश

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आज से मौसम में आंशिक बदलाव के आसार हैं मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है देहरादून में बुधवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया वहीं अन्य मैदानी इलाकों में भी तापमान 42 डिग्री के पार रहने से झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।आज का मौसम पूर्वानुमानमौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 30 मई वृहस्पतिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य की 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी और नैनीताल, देहरादून और पौड़ी में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं कुछ जगह बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। दून का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है वही अन्य मैदानी इलाकों में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि झोंकेदार हवाएं चलने से गर्मी में कुछ राहत के आसार रहेंगे।

Ad