उत्तराखंड:(मौसम) इन आठ जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में अगले चार-पांच दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जिसको लेकर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में आज 14 सितंबर गुरुवार को देहरादून समेत आठ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल, पौड़ी ,चम्पावत, बागेश्वर, चमोली , टिहरी और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
इन सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 17 सितंबर तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा राज्य के पर्वतीय और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं कुछ इलाकों में कई दौर की भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, 17 सितंबर तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है। देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश जनपदों में अच्छी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी जनपदों में 17 सितंबर तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है जिसके चलते राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है ।
मौसम विभाग का कहना है कि 14 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक इन क्षेत्र में भारी वर्षा गर्जन आकाशीय बिजली गिरने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने के चलते संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन चट्टान गिरने तथा राजमार्ग बाधित होने की संभावना के अलावा निचले इलाकों में जल जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ।
जिसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है