उत्तराखंड: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ली गई बैठक में शामिल हुवे सूबे के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ,जानिए बैठक में क्या रहा खास

ख़बर शेयर करें

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बीते रोज 17 अप्रैल को दिल्ली में देश के सभी प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों के साथ बैठक की, इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने भी शिरकत की इस दौरान परिवहन मंत्री दास ने बैठक में अपने विभाग की उपलब्धि और प्रगति रिपोर्ट पेश की बैठक में चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों और चीन सीमा से जोड़ने वाली सड़कों पर चर्चा की गई, जिसकी जानकारी परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने दी।परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से मोटर वाहनों की गति सीमा की समीक्षा के लिए गठित समिति की सिफारिशों पर चर्चा की गई। साथ ही राज्य में वाहन फिटनेस परीक्षण और इलेक्ट्रिक वाहनों के वित्त पोषण पर बात हुई। बैठक में कुछ अध्ययन रिपोर्ट भी पेश की गई हैं, जिनमें सामने आया कि सड़क हादसों का प्रमुख कारण चालक की लापरवाही और लिमिट से ज्यादा स्पीड है।बैठक में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को चारधाम के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखंड में वाहनों हेतु ग्रीन कार्ड के बारे में भी विस्तार से जाकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने चंदन रामदास से पूछा कि वाहनों की गति सीमा नियंत्रण हेतु स्पीड गवर्नर का काम कितना हुआ है। उस पर मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अधिकांशत: इसको लागू कर दिया है।

परिवहन मंत्री चंदन रामदास के मुताबिक उत्तराखंड में अभी तक लगभग 1,10,592 वाहनों में स्पीड गवर्नर लगा दिये गये हैं। बाकी के अतिरिक्त रियल टाइम मॉनिटरिंग हेतु राज्य में 42,993 सार्वजनिक सेवा वाले ATS 140 मानक यन्त्र स्थापित कर दिये गये हैं। अति संवेदनशील 10 स्थानों पर ANPR कैमरे भी स्थापित कर दिये गये हैं। प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए केंद्र की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उनका पालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-यहां किया गया छात्रों को पीटने पर प्रधानाध्यापिका को निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *